Changes

नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सौदा }} <poem> न अश्क आँखों से बहते हैं, न दिल से उठती ह…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=सौदा
}}
<poem>
न अश्क आँखों से बहते हैं, न दिल से उठती हैं आहें
सबब क्या, कारवान-ए-दर्द की मसदूद हैं राहें
न पहुँचा मंज़िले-मक़सूद को मजनूँ भी ऐ ’सौदा’
समझकर जाइयो, लुटती हैं मुल्के-इश्क की राहें
</poem>