भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
::(१०)
जब तक मंत्री रहे, मौन थे, किन्तु, पदच्युत होते ही
जोरों से टूटने लगे हैं भाई भ्रष्टाचारों पर।
::(११)
मंत्री के पावन पद की यह शान,
::नहीं दीखता दोष कहीं शासन में।
भूतपूर्व मंत्री की यह पहचान,
::कहता है, सरकार बहुत पापी है।
::(१२)
किसे सुनाते हो, शासन में पग-पग पर है पाप छिपा?
किया न क्यों प्रतिकार अघों का जब तुम सिंहासन पर थे?
::(१३)
छीन ली मंत्रीगीरी तो घूँस को भी रोक दो।
अब ’करप्शन’ किसलिए मैं ही न जब मालिक रहा?
::(१४)
जब तक है अधिकार, ढील मत दो पापों को,
सुनते हो मंत्रियों! नहीं तो लोग हँसेंगे,
कल को मंत्री के पद से हट जाने पर जब
भ्रष्टाचरणों के विरुद्ध तुम चिल्लाओगे।
::(१५)
प्रजातंत्र का वह जन असली मीत
::सदा टोकता रहता जो शासन को।
जनसत्ता का वह गाली संगीत
::जो विरोधियों के मुख से झरती है।
</poem>