कविता कोश पूरी तरह से अव्यवसायिक परियोजना है। इसमें शामिल रचनाकारों और रचनाओं का चयन कविता कोश टीम द्वारा रचनाओं की गुणवत्ता के आधार पर किया जाता है। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा कहता है कि वह पैसे लेकर या किसी भी अन्य तरह से इस कोश में रचनाएँ शामिल करवा सकता है तो वह व्यक्ति ग़लत है। यदि कोई व्यक्ति आपसे ऐसी बात कहता है तो कृपया हमें kavitakosh@gmail.com पर सूचित करें।
विद्या वाचस्पति, संत कबीर पुरस्कार, Rising Personalities of India Award, 2006 (Penguin Publishing House), निराला सम्मान, महादेवी वर्मा सम्मान, भारती भूषण सम्मान आदि 41 विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्थानों / अकादमी द्वारा सम्मानित