भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: मंगल ग्रह इस समय पृथ्‍वी के बहुत पास आ गया है<br /> वहॉं किसी जीव के न …
मंगल ग्रह इस समय पृथ्‍वी के बहुत पास आ गया है<br />
वहॉं किसी जीव के न होने का सन्‍नाटा<br />
अब पृथ्‍वी के पड़ोस में कोई नहीं<br />
समय पड़ने पर पृथ्‍वी का कौन साथ देगा<br />
पृथ्‍वी के सुख-दुःख<br />
उसके नष्‍ट होने<br />
और समृद्ध होने का कौन साक्षी होगा.<br />
<br />
सुनो मेरे पड़ोसी<br />
सबके अड़ोसी पड़ोसी<br />
और पड़ोस के बच्‍चे<br />
जो एक दूसरे की छतों में<br />
कूदकर आते जाते है,<br />
मंगलग्रह इस समय पृथ्‍वी के बहुत समीप है-<br />
पृथ्‍वी के बच्‍चों कूदो<br />
तुम्‍हारा मंगल हो<br />
वायु, जल, नभ, <br />
धरती, समुद्र, तुम्‍हारा मंगल हो<br />
दूब, पर्वत, वन<br />
तुम्‍हारा मंगल हो <br />
मगलू! तुम्‍हारा मंगल हो<br />
पृथ्‍वी से दूर अमंगल, मंगल हो.<br />
<br />
778
edits