भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
पुरातन चश्मे से
और मुझे अपने ही घर के कोने
मुंह चिड़ाते मुँह चिढ़ाते हैं
कराने लगते हैं अजनबीपन का अहसास
एक सवाल की तरह घेरती है मुझे
हवा में फैले गहरे काले धुएं धुएँ की घुटनमौजूद रही है तुम्हारी धडकनों धड़कनों में
जिसने बना दिया है तुम्हें
कहीं ज़्यादा गहरा और शांत
समाज की जकड़बंदी
बहती रही है तुम्हारी सांसों साँसों में
सालों-साल
सामाजिक बंधनों को तो
मैं भी मानती हूँ माँ
मांमाँ-बेटी के रिश्ते की महकहमसे अधिक और कौन सूंघ सूँघ सकता है
हम दोनों के दिल भले ही हों अलग
धड़कते रहे हैं मगर एक साथ
हमारी सांसों साँसों की गरमाहट
रही है हमेशा एक सी
एक ही आवृत्ति के साथ
देखने लगती हैं तुम्हारी निगाहें
और मैं डर जाती हूँ
तुम्हारी पहाड़ -सी आकांक्षाओं के सामने
तुम्हारे अंदर घुमड़ते सवालों को
जब में पढ़ती हूँ
तुम्हारे हिसाब से
ढोती है बच्चों का बोझ
मेरे लिए साथी ढूढ़ने ढूँढ़ने की तुम्हारी मुहिम
तुम्हें तोड़ रही है कहीं गहरे में
मगर मैं क्या करूं करूँ माँ
नए-नए रिश्तों की बुनावट
की कल्पना से ही सिहर जाती हूँ मैं
जहां जहाँ मैं अपने होने न होने में
नहीं कर पाती हूँ फ़र्क
मैं तो बिलकुल नहीं
हरगिज़ नहीं........!!
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,824
edits