भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर शुक्ल 'अंचल' }} <poem> तुम कैसे नद हो जो टंग…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रामेश्वर शुक्ल 'अंचल'
}}
<poem>
तुम कैसे नद हो जो टंगे रहे हिम की दीवारों पर,

अब तक उतरे नहीं पहाड़ों से भू की जलधारों पर.



मौसम दहका - बंद हवाओं के द्रोही तेवर बदले,

तुम रीझे रह गए बादलों के रंगीन इशारों पर.



ऐसी भी क्या बात – न व्यथित निर्झर-खेल-तराई हो,

तुम सुध-बुध खो बैठे अलका के सज्जित अभिसारों पर.



मरु-अघाती तृष्णा से दरके वन-उपवन को भूले,

रहे ढूंढते भाषा क्षणदा की लमवती पुकारों पर.



अंबर में उमड़ी छवि के नीलम दीपों की रचना में,

तुम न पसीजे कुटी-कोटरों के प्यासे उद्गारों पर.



खींचे जाओ ऊपर तुम रंगीन लकीरें पारे की,

स्यापा छाया रहने दो सिकता के खिन्न कगारों पर.



जीवन-रसा भले मन को जलती लौ से तुमको टेरे,

इंद्रमहल से मना उतरना तुमको तृषित किनारों पर
</poem>
53
edits