भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
[[Special:Contributions/Aditi kailash|Aditi kailash]] ([[User talk:Aditi kailash|वार्ता]]) के अवतरण 83129 को पूर्ववत किया
<poem>
दूल्हे की सालियों ओ हरे दुपट्टे वालियों\- २जूते दे दो पैसे ले लोलेलोको: जूते दे दो पैसे ले लोलेलो
दुल्हन के देवर तुम दिखलाओ ना ये तेवर\- २पैसे दे दो देदो जूते ले लोलेलोको: पैसे दे दो देदो जूते ले लोलेलो
हे हे हे हे
अजी नोट गिनो जी, जूते लाओ
जिद छोड़ो जी, जूते लाओ
अकड़ू हो तुम, जो भी मानो
को: जो भी मानो, जो भी मानो
अजी बात बढ़ेगी, बढ़ जाने दो
माँग चढ़ेगी, चढ़ जाने दो
पड़ो ना ऐसे, पहले जूते
को: पहले जूते पहले जूते
जूते लिये हैं नहीं चुराया कोई जेवर
दुल्हन के देवर तुम दिखलाओ ना ये तेवर
पैसे दे दो देदो जूते ले लो लेलो जूते दे दो देदो पैसे ले लोलेलो \- २
कुछ ठँडा पी लो, मूड नहीं है
कुल्फ़ी खा लो, बहुत खा चुके
पान खा लो, बहुत खा चुके
को: बहुत खा चुके बहुत खा चुके
अजी रसमलाई, आपके लिये
इतनी मिठाई, आपके लिये
पहले जूते, खाएँगे क्या
आपकी मर्जी, नाजी तौबा
को: नाजी तौबा नाजी तौबा
किसी बेतुके शायर की बेसुरी क़व्वालियों
दूल्हे की सालियों ओ हरे दुपट्टे वालियों
जूते दे दो देदो पैसे ले लो लेलो \- २
हे हे हे हे
जूते दे दो देदो पैसे ले लो\- ४