भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKGlobal}}'''मंदिर में लड़की'''{{KKRachna|रचनाकार= मनोज श्रीवास्तव |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}<poem>
ख़ास है, बहुत ख़ास है
मंदिर में लड़की का होना
जवांदिल भक्तों को खींच लाना
और उन्हें उकसाना
कि वे अपनी मनोकामनाएं मनोकामनाएँ
दान-पुण्य कर पूरी करें
लड़की का बार-बार आना
और गरमागरम चर्चा का केंद्र बनना
अपनी तुलना कराना
स्मार्ट हाव-भाव में
मनसायन बनाए रखना
और भक्त तथा भगवान के बीच
तालमेल बैठाना. ।</poem>
