भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर }} <…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=विष्णु नागर
|संग्रह=घर से बाहर घर / विष्णु नागर
}}
<poem>
(युवा कवि निशांत के लिए)


मौसम बदलता है तो फर्क पड़ता है
चिडिया चहकती है तो फर्क पड़ता है
बेटी गोद में आती है तो फर्क पड़ता है
किसी का क‍िसी से प्रेम हो जाता है तो फर्क पड़ता है
भूख बढ़ती है, आत्‍महत्‍याएं होती हैं तो फर्क पड़ता है
आदमी अकेले लड़ता है तो भी फर्क पड़ता है

आसमान में बादल छाते हैं तो फर्क पड़ता है
आंखें देखती हैं, कान सुनते हैं तो फर्क पड़ता है
यहां तक कि यह कहने से भी आप में और दूसरों में फर्क पड़ता है
कि क्‍या फर्क पड़ता है!

जहां भी आदमी है, हवा है, रोशनी है, आसमान है, अंधेरा है
पहाड़ हैं, नदियां हैं, समुद्र हैं, खेत हैं, पक्षी हैं, लोग हैं, आवाजें हैं
नारे हैं
फर्क पड़ता है

फर्क पड़ता है
इसलिए फर्क लाने वालों के साथ लोग खड़े होते हैं
और लोग कहने लगते हैं कि हां, इससे फर्क पड़ता है.
778
edits