भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निगाह का वार था / ज़ौक़

1,217 bytes added, 20:42, 20 जून 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़ौक़ }} {{KKCatGhazal}} <poem> निगाह का वार था दिल पर फड़कने जा…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=ज़ौक़
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
निगाह का वार था दिल पर फड़कने जान लगी
चली थी बरछी किसी पर किसी के आन लगी

किसी के दिल का सुनो हाल दिल लगाकर तुम
जो होवे दिल को तुम्हारे भी मेहरबान लगी

तू वह हलाले जबीं है की तारे बन बनकर
रहे हैं तेरी तरफ चश्म इक जहान लगी

उदारी हिर्स ने आकर जहान में सबकी ख़ाक
नहीं है किसको हवा ज़ेरे-आसमान लगी

किसी की काविशे-मिज़गां से आज सारी रात
नहीं पलक से पलक मेरी एक आन लगी

तबाह बहरे-जहां में थी अपनी कश्ती-ए-उम्र
सो टूट-फूट के बारे किनारे आन लगी |
</poem>
<KKMeaning>