भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कानपूर–1 / वीरेन डंगवाल

30 bytes added, 07:55, 25 जून 2010
प्रेम तुझे छोड़ेगा नहीं !
वह तुझे खुश और तबाह करेगा.करेगा।
 सातवीं मंजिल मंज़िल की बालकनी से देखता हूंहूँ
नीचे आम के धूल सने पोढ़े पेड़ पर
उतरा है गमकता हुआ वसन्‍त किंचित शर्माता.
बड़े-बड़े बैंजली-
पीले-लाल-सफेद डहेलिया
फूलने लगे हैं छोटे-छोटे गमलों में भी.
निर्जन दसवीं मंजिल मंज़िल की मुंडेर पर
मधुमक्खियों ने चालू कर दिया है
अपना देसी कारखाना.
सुबह होते ही उनके झुण्‍ड लग जाते हैं काम पर
कोमल धूप और हवा में अपना वह
समवेत मद्धिम संगीत बिखेरते
जिसे सुनने के लिए तेज तेज़ कान ही नहीं
वसन्‍त से भरा प्रतीक्षारत हृदय भी चाहिए
आंसुओं आँसुओं से डब-डब हैं मेरी चश्‍मा मढ़ी आंखेंआँखें
इस उम्र और इस सदी में.</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
54,057
edits