भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
वो पगली लड़की मेरी खातिर नौ दिन भूखी रहती है
दीदी कहती हैं उस पगली लडकी की कुछ औकात नहीं,<br>
उसके दिल में भैया तेरे जैसे प्यारे जज़्बात नहीं,<br>
वो पगली लड़की एक मेरी खातिर नौ दिन मेरे लिए भूखी रहती है,<br>
चुप चुप सारे व्रत करती है, मगर मुझसे कुछ ना कहती है,<br>
जो पगली लडकी कहती है, हाँ प्यार तुझी से करती हूँ,<br>