भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीड़ा / रेणु हुसैन

1,477 bytes added, 07:39, 29 जून 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेणु हुसैन |संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन }} {{KKCatKav…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=रेणु हुसैन
|संग्रह=पानी-प्यार / रेणु हुसैन
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मेरी तमाम खामोशियों के बाद
शब्द क्या ठहर पाएंगे
मेरी जुबान पर
इन अनन्त-सी पीड़ाओं के बाद
होंठ क्या खिल पाएंगे
या सिले ही रह जाएंगे

उधार के पल और मांगा हुआ वक़्त
अगर लौटा भी दूं
तो क्या मेरी हथेलियों से मिट पाएंगी
ये वक़्त की लिखी निराशाएं
क्या बन पाएंगी मेरी चाहत की रेखाएं

जिस द्वार भी गई हसरतें
हर दरवाज़ा बंद मिला है
हर रस्ते फैली मायूसी
मंजिल सभी लगीं बेगानी
क्या द्वार कोई खुल पाएगा
जिसमें पा जाएं हम खुद को

हे प्रियतम। तुम ही बतलाओ
इस जीवन में
अपने इस छोटे जीवन में
क्या हम तुमको पा जाएंगे

<poem>
681
edits