भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेन डंगवाल |संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल }} …
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=वीरेन डंगवाल
|संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल
}}
<poem>
गंगा के जल में ही बनती है
हरसिल इलाके की कच्ची शराब
घुमन्तू भोटियों ने खोल दिए हैं कस्बे में खोखे
जिनमें वे बेचते हैं
दालें-सुई-धागा-प्याज-छतरियां-पालिथीन
वगैरह
निर्विकार चालाकी के साथ ऊन कातते हुए
दिल्ली का तस्कर घूम रहा है
इलाके में अपनी लम्बी गाड़ी पर
साथ बैठाले एक ग्रामकन्या और उसके शराबी बाप को
इधर फोकट में मिल जाए अंग्रेजी का अद्धा
तो उस अभागे पूर्व सैनिक को
और क्या चाहिए !
00
{{KKRachna
|रचनाकार=वीरेन डंगवाल
|संग्रह=स्याही ताल / वीरेन डंगवाल
}}
<poem>
गंगा के जल में ही बनती है
हरसिल इलाके की कच्ची शराब
घुमन्तू भोटियों ने खोल दिए हैं कस्बे में खोखे
जिनमें वे बेचते हैं
दालें-सुई-धागा-प्याज-छतरियां-पालिथीन
वगैरह
निर्विकार चालाकी के साथ ऊन कातते हुए
दिल्ली का तस्कर घूम रहा है
इलाके में अपनी लम्बी गाड़ी पर
साथ बैठाले एक ग्रामकन्या और उसके शराबी बाप को
इधर फोकट में मिल जाए अंग्रेजी का अद्धा
तो उस अभागे पूर्व सैनिक को
और क्या चाहिए !
00