भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
गन्हाते गोबर-सी
पसीनियाए काजल-सी
मेल मैल उबेटे,
आँखों और कानों में
कीचड़-खूंट समेटे,
नखरे और नख-शिख
भाल-गाल, उर, कटि
पूरी की पूरी कबाड़ बन गई हो?
कविता! तुम आवारा हो गई हो