भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यादों के फूल / शाहिद अख़्तर

1,533 bytes added, 06:09, 25 अगस्त 2010
नया पृष्ठ: '''यादों के फुल''' ...और बरसों बाद जब मैंने वह किताब खोली वहां अब भी बच…

'''यादों के फुल'''

...और बरसों बाद
जब मैंने वह किताब खोली
वहां अब भी बचे थे
उस फूल के कूछ जर्द पड़े हिस्से
जो तुमने कालेज से लौटते हुए
मुझे दिया था

हां, बरसों बीत गए
लेकिन मेरे लिए तो अब भी वहीं थमा है वक्‍त
अब भी बाकी है
तुम्हारी यादों की तरह
इस फूल की खुशबू

अब भी ताजा है
इन जर्द पंखुडि़यों पर
तुम्हारे मरमरीं हाथों का
वह हसीं लम्‍स
उससे झांकता है तुम्‍हारा अक्‍स

वक्त के चेहरे पे
गहराती झुर्रियों के बीच
मैं चुनता रहता हूं
तुम्‍हारा लम्‍स तुम्‍हारा अक्‍स
तुम्हारी यादों के फुल

कभी आओ तो दिखाएं
दिल के हर गोशे में
मौजूद हो तुम
हर तरफ गूंजती है बस तुम्‍हारी यादों की सदा
बरसों बाद जब मैंने ...
8
edits