भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
भूल कर
पालने लगता हूं
वह स्वप्रघाती स्वप्नघाती भेड़
और फिर
कहीं भी
सम्भावनाओं तक में
नहीं उग पाता
कोई साध पुरता पूरता
मरियल सा भी
हरियल सा भी
हरियल कोई पेड़।
कौन बचना चाहियेचाहिए
पेड़ या भेड़?
यहीं सवाल
मुझे कचोटता रहता है
और
भेड़ पेड़ को
पेड़ मेरे भीतर को
लगातार
काटता रहता है।
</poem>
37
edits