भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
रंग दुनिया ने दिखाया है निराला, देखूँ,<br>
है अँधेरे में उजाला, तो उजाला देखूँ <br>
आईना आइना रख दे मेरे हाथ में,आख़िर मैं भी,<br>
कैसा लगता है तेरा चाहने वाला देखूँ <br>
जिसके आँगन से खुले थे मेरे सारे रस्ते,<br>
हर एक नदिया के होंठों पे समंदर का तराना है,<br>
यहाँ फरहाद के आगे सदा कोई बहाना है <br>
वही बातें पुरानी थीथीं, वही किस्सा पुराना है,<br>
तुम्हारे और मेरे बीच में फिर से ज़माना है <br><br>
15
edits