भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|रचनाकार=नरेश अग्रवाल
|संग्रह= चित्रकार / नरेश अग्रवाल
}}
{{KKCatKavita}}
सारे नियंत्रण को ताक़त चाहिए
और वो मैं ढूँढ़ता हूं हूँ अपने आप में
कहाँ है वो? कैसे उसे संचालित करूँ ?
कभी हार नहीं मानता किसी का भी जीवन
वह उसे बचाए रखने के लिए पूरे प्रयत्न करता है
और मैं अपनी ताक़त के सारे स्रोत ढूँढक़रढूँढ़कर
फिर से बलिष्ठ हो जाता हूँ।
</poem>