भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक मुट्ठी आसमाँ / पूनम तुषामड़

1,593 bytes added, 12:48, 24 सितम्बर 2010
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम तुषामड़ |संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषाम…
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=पूनम तुषामड़
|संग्रह=माँ मुझे मत दो / पूनम तुषामड़
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
मुझे नहीं चाहिए
मुट्ठी भर आसमां
मुझे चाहिए
मेरे हिस्से की पूरी ज़मी
जिस पर .....
सदी दर सदी
पसीना बहाया मैंने
और फसल रही तुम्हारी

मुझे चाहिए मेरा हक
नहीं चाहिए खैरात
जिसे देकर हर बार
तुम मुक्त हो जाते हो
मुझ पर और मेरे पूर्वजों पर
किये गए अत्याचारों और
गुनाहों से

मुझे चाहिए समता और सम्मान
नहीं चाहिए
तुम्हारी दया, करुणा और
सहानुभूति
जिसका करके गुणगान
तुम बनते हो महान
मुझे नहीं चाहिए
अपने भीतर चलने वाले
अनुभवों की आग को
बुझाने वाली छोटी-सी
अभिव्यक्ति

मुझे चाहिए
अनुभवों से धधकता
जनसमूह विशाल
जो अपनी अभिव्यक्ति को
बना सके ‘मशाल’।
</poem>