भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=उदयप्रताप सिंह
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
नज़र जहाँ तक भी जा सकी है सिवा अँधेरे के कुछ नहीं है ।
तुम्हारी घड़ियाँ गलत ग़लत हैं शायद, बजर सुबह का बजाने वालो ।!
मैं उस जगह की तलाश में हूँ जहाँ न पंडित ना मौलवी हों
मुझे गरज क्या हो दैरो-ओ काबा या मयकदा पथ बताने वालो ।!
तुम अपना सारा गुरुरे दौलत तराजू के उस सिरे पे रख लो
इधर मैं रखता हूँ इस क़लम को समझते क्या हो खजाने वालो !
जहाँ में इन आँसुओं की कीमत बहुत हुई तो दो बूँद पानी
कला की दुनिया की ये सजावट हैं गीले मोती लुटाने वालो !
नहीं हैं हम कोई मुर्दा दर्पण जो देखकर भी न देखे कुछ भी
हमारी आँखों में जिंदगी ज़िंदगी है संभल के जलवा दिखाने वालो ।!