भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
नया पृष्ठ: हिन्दी में कहें या कहें उर्दू में ग़ज़ल हो<br /> ऐ दोस्त गले मिल तो हर…
हिन्दी में कहें या कहें उर्दू में ग़ज़ल हो<br />
ऐ दोस्त गले मिल तो हरेक बात का हल हो<br />

आंखों में मेरे देख तू लाहौर, कराची<br />
जब ख़्वाब तू देखे तो वहां ताजमहल हो<br />

तू फूल की खुश्बू का दीवाना है तो मैं भी<br />
अब कौन चाहता है कि कांटों की फसल हो<br />

हम भेज रहे हैं खत में गुलाबों की पंखुरियां<br />
अब तेरा भी खत आये तो खुश्बू हो कंवल हो<br />

तू ईद मना हम भी मना लेंगे दीवाली<br />
जज़्बात का मसला है ये जज़्बात से हल हो<br />

हम इससे आचमन करें या तू वजू करे<br />
झेलम का साफ पानी हो या गंगा का जल हो<br />

इस चांद को देखें चलो रंजिश को भुला दें<br />
जो बात मोहब्बत की है उसपे तो अमल हो<br />

ऐ दोस्त अगर सुबह का भूला है तो घर आ<br />
कुछ आंख मेरी भीगें कुछ तेरी सजल हो<br />

इक रोज तेरे घर पे तबीयत से मिलेंगे<br />
ये धुंध हटे राह से कुछ राह सरल हो<br />