भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKGlobal}}{{KKRachna|रचनाकार= विनोद स्वामी |संग्रह=}}{{KKCatKavita}}<poemPoem>चांदनीआंधी चाँदनीआँधी और बरसात
मेरे घर आने को
तरसते हैं सब
सूरज की पहली किरण
मेरे आंगन आँगन में आकरखोलती है आंख।आँख ।चांदनी चाँदनी को
गोद में उठाकर
यही आंगनआँगनरात -भर करता है प्यार।प्यार ।आंधी आँधी का झौंकाझोंका
भाग कर घुसता है
मेरे घर में
बाबा के फटे कुत्र्ते कुरते कीहिलती बांह बाँह से
लगता है
घूमचक्करी खेल कर
मेरे सोते हुए
मासूम बच्चों की
पुतलियों में
रुकने का प्रयास।प्रयास करती है ।
मेरी बीवी के गालों
बच्चों की जांघों
बरसात अपने रंग
खूब दिखाती है।
रोते हुए बच्चे को
अचानक आई
तब मुझे लगता है
धूप-चांदनीचाँदनीआंधी आँधी और बरसात
छोड़कर
नहीं जाना चाहते
मेरे घर को।को ।
</poem>