भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
|रचनाकार=रमानाथ अवस्थी
}}
{{KKCatGeet}}<poem>
मैं सदा बरसने वाला मेघ बनूँ
 तुम कभी न बुझने वाली प्यास बनो।बनो ।
संभव है बिना बुलाए तुम तक आऊँ
 
हो सकता है कुछ कहे बिना फिर जाऊँ
 
यों तो मैं सबको बहला ही लेता हूँ
 लेकिन अपना परिचय कम ही देता हूँ।हूँ ।
मैं बनूँ तुम्हारे मन की सुन्दरता
 
तुम कभी न थकने वाली साँस बनो।
 
तुम मुझे उठाओ अगर कहीं गिर जाऊँ
 
कुछ कहो न जब मैं गीतों से घिर जाऊँ
 
तुम मुझे जगह दो नयनों में या मन में
 
पर जैसे भी हो पास रहो जीवन में ।
 
मैं अमृत बाँटने वाला मेघ बनूँ
 
तुम मुझे उठाने को आकाश बनो।
हो जहाँ स्वरों का अंत वहाँ मैं गाऊँ
 
हो जहाँ प्यार ही प्यार वहाँ बस जाऊँ
 मैं खिलूँ वहाँ पर जहाँ मरण मुरझायेमुरझाएमैं चलूँ वहाँ पर जहाँ जगत रुक जाये।जाए ।
मैं जग में जीने का सामान बनूँ
 तुम जीने वालों का इतिहास बनो।बनो ।</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,693
edits