Last modified on 7 मई 2023, at 14:50

विश्वास / अदनान कफ़ील दरवेश

मुझे विश्वास रखना चाहिए
जब विश्वास लायक़
कुछ न बचा हो

मुझे विश्वास रखना चाहिए
जिनसे
कोई उम्मीद न हो

मुझे विश्वास रखना चाहिए
जिसका कोई
भविष्य न हो

मुझे विश्वास रखना ही चाहिए
कि मेरी गर्दन पर
आपका ही छुरा है ।