Last modified on 4 अप्रैल 2011, at 08:44

विश्वास / वंदना केंगरानी

मुझे मालूम है
तुम उल्लू बना रहे हो मुझे

उल्लू बनने में
एक फ़ायदा है
विश्वास बचा रहता है

मैं भी
इस समय
विश्वास बचाने की कोशिश में लगी हुई हूँ
क्या ग़लत कर रही हूँ !