भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विश्वास / सांवर दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अकुलाई आंखें
स्तब्ध चेहरे
कान : आकाशवाणी प्रसारण पर
कलेजे बेधती शोक धुन

सत्य स्वीकारने को
तैयार नहीं सांसें
हुआ है
फिर भी यही कहते लोग-
   यह नहीं हो सकता !

हुए को नकारते लोगों का
अटूट विश्वास
अटूट विश्वास रखने वालो-
किस मुंह से कहूं तुम्हें
कि कहीं धज्जी-धज्जी कर
   उड़ा दिया गया है विश्वास !