भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विश्व प्रकाशित हो जाता / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंधकार भारी पड़ता
जब दीप अकेला चलता है
विश्व प्रकाशित हो जाता
जब लाखों के सँग जलता है

हैं प्रकाश कण छुपे हुए
हर मानव मन के ईंधन में
चिंगारी मिल जाये तो
भर दें उजियारा जीवन में

इसीलिए तो ज्योति-पर्व से
हर अँधियारा जलता है

ज्योति बुझाने की कोशिश
जब कीट पतंगे करते हैं
जितना जोर लगाते
उतनी तेज़ी से जल मरते हैं

अंधकार के प्रेमी को
मिलती केवल असफलता है

मन का ज्योति-पर्व मिलकर जब
हम निशि-दिवस मनायेंगे
कई प्रकाशवर्ष तक जग से
तम को दूर भगायेंगे

सब देखेंगे
दूर खड़ा हो
हाथ अँधेरा मलता है