भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विषमता से भरी क्यूँ ज़िंदगी है / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
विषमता से भरी क्यूँ ज़िंदगी है
यही इक बात मन को सालती है
जहाँ सूरज ने मेरा साथ छोड़ा
चराग़ो ं ने दिखाई रौशनी है
वो इक नन्हीं सी चिड़िया उड़ रही जो
मेरी पोती सी नटखट चुलबुली है
जिसे सब कोसते रहते हैं हरदम
मुझे उस ज़िंदगी से आशिक़ी है
कई घाटों का पानी पी चुका हूँ
मगर बाक़ी अभी भी तिश्नगी है
न जाने खेल कब यह ख़त्म होगा
अज़ल से चल रही रस्साकशी है
मेरी तन्हाईयो ं मे ं साथ मेरे
क़लम है और मेरी डायरी है
हज़ारों लोग उसको जानते हैं
मगर ‘अज्ञात’ ख़ुद से अजनबी है