भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
विषय रस नीरस सदा है / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
विषय-रस नीरस सदा है, विष भरा, संतापमय।
विषय-रतिसे नित्य बढ़ता है, इसी से शोक-भय॥
कृष्ण-पद-रति है सुधामयि दिव्य अति माधुर्यमय।
तनिक-से आस्वादसे सब दूर होते शोक-भय॥