Last modified on 22 जनवरी 2024, at 06:47

विस्तार का विकल्प / जों दैव / योजना रावत

विस्तार को एक फर्नीचर के टुकड़े से भरतीं
रोशनी से भरपूर
जगह की बड़ी-खुली दराज़ें
 
भरी
बन्द
और ऊपर
और ऊपर
बन्द कमरे तक

जहाँ ढूँढ़ता आकाश अपने तारे
और
चाँद अपना पूर्ण ज्वार ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : योजना रावत