भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वीणा की तार / हरकीरत हकीर
Kavita Kosh से
मैं अक्षरों में
तलाशती रही …
तुम सतरों में गुम हो गए
मैं नज्मों में ढूढती रही
तुम गीतों में डूब गए
मैं सुरों को छेड़ती रही
तुम सरगम में गुम गए
अय हमसफ़र ….
मैं कभी तेरी वीणा की
तार न बन सकी ….