भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वीरता संघर्ष की पहचान है / जतिंदर शारदा
Kavita Kosh से
वीरता संघर्ष की पहचान है
जलता दीपक रात्रि का दिनमान है
प्रीत को मिलता सदा अपमान है
रूप तो निर्दोष है अनजान है
ढूँढते फिरते हो क्यों भगवान को
सृष्टि के कण-कण में हो भगवान है
कामनाएँ मनुज को निर्धन करें
संतोष धन मिल जाए तो धनवान है
लाख खुशियाँ हों मगर तेरे बगैर
यह जगत मेरे लिए वीरान है
देखकर विकसित सुमन ऐसे लगा
आपकी मनहर मधुर मुस्कान है
हो गई है अब अपावन चांदनी
चांद छूकर आ गया इन्सान है
कौन-सा मग ज़िन्दगी में स' रल है
कौन से मग में नहीं व्यवधान है
कोई कहता है कि शंकर रूप है
कोई कहता है कि यह पाषाण है
सुमन तो शृंगार कुछ करता नहीं
सादगी सौंदर्य की पहचान है