भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वीराँ बहुत है ख़्वाब-महल जागते रहो / सिराज अजमली
Kavita Kosh से
वीराँ बहुत है ख़्वाब-महल जागते रहो
हम-साए में खड़ी है अजल जागते रहो
जिस पर निसार नर्गिस-ए-शहला की तम्नकत
वो आँख इस घड़ी है सजल जागते रहो
ये लम्हा-ए-उम्मीद भी है वक़्त-ए-ख़ौफ भी
हासिल न होगा इस का बदल जागते रहो
जिन बाज़ुओं पे चारागरी का मदार था
वो तो कभी के हो गए शल जागते रहो
ज़ेहनों में था इरादा-ए-शब-ख़ूँ कल तलक
अब हो रहा है रू-ब-अमल जागते रहो
जिस रात में न हिज्र होने वस्ल ‘अजमली’
उस रात में कहाँ की ग़ज़ल जागते रहो