भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वी.आर स्कीम / नासिर अहमद सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


यह किसका गणित
कौन गणितज्ञ इसका
लोभ-लाभ का
ऐसा चक्कर
किसने किया ईजाद
कि अचानक
पैंतालिस-पचास की उम्र
अन्ठावन-साठ करें
निकम्मे न मजदूर
तो निकम्में
बूढ़े न भी
तो भी
बूढ़े !