भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वृक्षों की मासूमियत उस छाल में निहित है / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
वृक्षों की मासूमियत उस छाल में
निहित हो सकती है
या उस दर्प में जिसके सहारे
वे ज़मीन पर खड़े हैं।
वे जब-जब हिलते हैं आत्मस्तवन में
उनका झूठ उन्हें सहारा देता है।
तूफ़ान में बचे रहना
नहीं हो सकती ऋतुओं की उदारता।
हर ऋतु में वॄक्ष हिलता है
और अपने पुण्य बाँटता है
महज
एक तकलीफ़ की शक्ल में ।