भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वेणु वादन के लिये हरि को बुलाना आ गया / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वेणु वादन के लिए हरि को बुलाना आ गया।
साँवरे से प्रीति का बंधन निभाना आ गया॥

लोग हैं कहते सदा निस्वार्थ हो पूजन करो
किंतु हो कैसे तुम्हीं से दिल लगाना आ गया॥

मैं नहीं मीरा न राधा सूर या रसखान ही
मन सुमन लेकिन चरण हरि के चढ़ाना आ गया॥

मैं न मथुरा द्वारिका ही या कि वृंदावन गयी
पर चरण रज श्याम की सिर पर सजाना आ गया॥

इंद्रियाँ चंचल तुरग मन भी चपल है सारथी
नाम ले घनश्याम का रथ को बढ़ाना आ गया॥

है यहाँ यमुना तुम्हारी किंतु मैली हो गयी
प्रिय हृदय-यमुना निकट तुमको बसाना आ गया॥

मोह तरु की डालियाँ करने लगीं भयभीत हैं
लग रहा है आखिरी अपना ठिकाना आ गया॥