भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वेताल शव / वरवर राव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: वरवर राव  » संग्रह: साहस गाथा
»  वेताल शव

लाकअप से शव को
कन्धे पर उठाए
मैं चल रहा हूँ

अपनी मौत की घटना सुनाऊँ
पूछता है शव
"मेरी मौत सहज थी या हत्या" ।

शव और वह भी लाकअप में
बात कर रहा हो तो
वह हत्या ही हो सकती है —
मैंने कहा ।

सत्य कहने पर ख़ुशी हुई
जीवित आदमी का
लाकअप में मुँह खोलना ही अपराध है
इसीलिए
वह शव अदृश्य हो गया
और फिर दूसरे लाकअप में मिला ।