भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वेदना की पीड़ा / द्रागन द्रागोयलोविच / रति सक्सेना
Kavita Kosh से
दिल की कितनी भी गहराई में
चाहे यह पीड़ा पैठे, अतल में पैठे
चीत्कार चाहे कितनी भी तीव्र हो
कमज़ोर हो ही जाएगी,अगले दिन
आन्तरिक प्रलाप का
प्रसव और अन्त
अपने आप को सम्भालो
हम लोग दुख से पत्थर बन जाएँ
अँग्रेज़ी से अनुवाद : रति सक्सेना