भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वेला हुई संवत्सरा / सोम ठाकुर
Kavita Kosh से
हेमंत की पैनी हवा
वेला हुई संवत्सरा
जैसे शकुन तिथि तीज का
यह जन्म ऋतु - संबीज का
लेकर परीक्षित गोद में
घूमे अधीरा उत्तरा
लो, दृष्टि आँके ताल की
छवियाँ अपत्रित डाल की
निरखे खुला आकाश भी
यह सृष्टि नील दिगंबरा
मुक्ता बनेगी हर व्यथा
सुनकर हरी अपनी कथा
है आज तो पतझार से
हर ओर पीत वसुंधरा