भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे कौन हैं / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे कौन हैं
बच्चों से छीन लेते हैं
हँसी
और डर बनकर
समा जाते हैं उनकी नींद में
जो
खामोश कर देते हैं
घास काटती लड़कियों के गीत
पहला अक्षर लिखने का रोमांच
छीन कर जो
थमा देते हैं मासूम हाथों में
औज़ार
वे आखिर कौन हैं जो
दंगे करवाते हैं
शामिल होते हैं
शोक सभाओं में
कौन हैं वे?