वे चार और चार बोतलें / नाज़िम हिक़मत / अनिल जनविजय
बिना कोनों वाली एक गोल मेज़
चार बोतलें और चार बोतलवाले
चार गिलास शराब के
लेबल है जिसपर — ’मेडोक’
गिलासों की दिखती नहीं तली
गिलासों की चमकने लगी तली
गिलासों की दिखती नहीं तली
चारों पी रहे हैं शराब
एक बोतल ख़ाली
एक बोतलवाला थोड़ा-सा उठा
कल... कल... मैं लिखूँगा फ़ैसला
उसके गले में डाल दूँगा फन्दा
मेरा शब्द — कानून है
लटकाया जाएगा उसे !
तीन बोतलें ख़ाली
तीन व्यक्तियों ने किटकिटाए दाँत
हमारे शब्द — कानून हैं
लटका दिया जाएगा उसे ...
एक गोल मेज़, बिना कोनों वाली
चार ख़ाली बोतलें, चार बोतल वाले
उजाड़ बरतन तबाह लोग
1930
रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय