भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वे तीस साल / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ नहीं किया मैंने
अदालत में
सिवाए बकवास के
मेज और कुर्सी को सुनाए हैं मैंने
कत्ल के कथानक
लोमहर्षक वीभत्स भयानक
दिल और दिमाग से उँडेले हैं मैंने
गरम ठंडे आँसुओं के सागर
बेदर्द पत्थर फर्श के
न पसीजे
साल-पर-साल जीवन के-
तीस साल चले गए
सचमुच वे तीस साल
मेरे तीस बेटे थे
न्याय की लड़ाई में मारे गए होम गए
अब तक कुछ हुआ नहीं
छै की दहाई अब शून्य की इकाई के लिए
बैठी है मेरे पास
मेरे लिए।

रचनाकाल: १०-०४-१९७५