भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे सत्ता में हैं / उमा शंकर सिंह परमार
Kavita Kosh से
वे सत्ता मे हैं
इसलिए शक्तिशाली हैं
वो शक्तिशाली हैं
तो हम चुप हैं
हम चुप हैं
वो स्वतन्त्र हैं
कभी भी, कहीं भी,
किसी भी
ज़मीन के टुकडे को
मन्दिर बता सकते हैं
मस्जिद बता सकते हैं
सुनियोजित अफवाहों मे
कलाबाज़ियाँ करते हुए
कभी भी
दंगा करा सकते हैं