भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे सफेद हाथ / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
जाता था जब भी मैं
मिट्टी से खेलने
हाथ पकडक़र मॉं
ले जाती थी भीतर
हाथों में मिट्टी
चेहरे पर झुँझलाहट
सब कुछ बह जाता
पानी के साथ-साथ
वे सफेद हाथ
कितने गन्दे लगते थे मुझे ।