भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वे सब के सब अंतर्यामी / प्रेम भारद्वाज
Kavita Kosh से
वे सब के सब अन्तर्यामी
हम ठहरे मूरख खल कामी
आँच न आए गुरूजनों पर
चेलों की तो क्या बदनामी
कितना फिर से बन कर साधू
मन भीतर से चोर हरामी
धरती पर चलने वालों की
कहाँ सुनेंगे ये नभगामी
समय पड़े तो घर-घर बहनें
भौजी,मौसी,चाची मामी
ऐश करा देगा सबकी है
मुजरिम हवालत में नामी
सब्र सादगी काम न आएं
मिले प्रेम से जब नाकामी