Last modified on 16 फ़रवरी 2010, at 00:43

वे हमें हमारे वज़ूद की याद दिलाते हैं / कात्यायनी

वे
हमें
हमारे वजूद की
याद दिलाते हैं।
अहसास कराते हैं।
एक वजूद वाली औरत को
प्यार करने का,
उस पर क़ाबू पाने का
मज़ा ही कुछ और हैं।

रचनाकाल : मार्च 1996