भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो आएगा दिल से दुआ तो करो / नक़्श लायलपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वो आएगा दिल से दुआ तो करो
नमाज़े-मुहब्बत अदा तो करो
 
मिलेगा कोई बन के उनवान भी
कहानी के तुम इब्तदा तो करो
 
समझने लगोगे नज़र की ज़बां
मुहब्बत से दिल आशना तो करो
 
तुम्हें मार डालेंगी तन्हाईयाँ
हमें अपने दिल से जुदा तो करो
 
तुम्हारे करम से है यह ज़िंदगी
मैं बुझ जाऊँगा तुम हवा तो करो
 
हज़ारों मनाज़िर निगाहों में हैं
रुकोगे कहाँ फ़ैसला तो करो
 
पुकारे तुम्हें कूचाए-आरज़ू
कभी 'नक़्श' दिल का कहा तो करो