Last modified on 11 जनवरी 2011, at 22:16

वो आएगा दिल से दुआ तो करो / नक़्श लायलपुरी


वो आएगा दिल से दुआ तो करो
नमाज़े-मुहब्बत अदा तो करो
 
मिलेगा कोई बन के उनवान भी
कहानी के तुम इब्तदा तो करो
 
समझने लगोगे नज़र की ज़बां
मुहब्बत से दिल आशना तो करो
 
तुम्हें मार डालेंगी तन्हाईयाँ
हमें अपने दिल से जुदा तो करो
 
तुम्हारे करम से है यह ज़िंदगी
मैं बुझ जाऊँगा तुम हवा तो करो
 
हज़ारों मनाज़िर निगाहों में हैं
रुकोगे कहाँ फ़ैसला तो करो
 
पुकारे तुम्हें कूचाए-आरज़ू
कभी 'नक़्श' दिल का कहा तो करो