भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो आना चाहती है-7 / अनिल पुष्कर
Kavita Kosh से
वो कहती है
कि इस रसोई के लज़ीज़ पकवान वो रखेगी अपने पास
और मेज़बानी में पसन्दीदा ख़ुशबुएँ परोसेगी अपने मुल्क ले
वो तमाम बेनाम फूलों के इत्र लाई है
फलों के रस और सब्ज़बाग़ की महक लाई है
वो बेशुमार चीज़ें और इल्म लाई है
वो शौक लाई है नफ़ासत लाई है ताज़ा हवा लाई है
वो इश्क और भरोसे का पैगाम लेके आई है
वो तहज़ीब लाई है कौम लाई है
वो धूम और शान की दौलत लाई है
मुक़ाबलेतन
नई दुनिया की पैमाइश लेके आई है
और उम्मीद से खिली-खिली
कि हमारी चाहत कम न हो ।