भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वो एक नज़र में मुझे पहचान गया है / नूर जहाँ 'सरवत'
Kavita Kosh से
वो एक नज़र में मुझे पहचान गया है
जो बीती है दिल पर मेरे सब जान गया है
रहने लगा दिल उस के तसव्वुर से गुरेज़ाँ
वहशी है मगर मेरा कहा मान गया है
था साथ निभाने का यक़ीन उस की नज़र में
मह़फिल से मेरी उठ के जो अनजान गया है
औरों पर असर क्या हुआ उस होश-रूबा का
बस इतनी ख़बर है मेरा ईमान गया है
चेहरे पे मेरे दर्द की परछाईं जो देखी
बे-दर्द मेरे घर से परेशान गया है
इस भीड़ में ‘सरवत’ नज़र आने लगी तनहा
किस कूचे में तेरा दिल-ए-नादान गया ह